मोहम्मद इमाम के तूफानी प्रदर्शन और ऐजाज़ की सधी हुई पारी से खैबर क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल खिताब

लखनऊ,  लखनऊ के प्रतिष्ठित टॉस क्रिकेट ग्राउंड पर आज सुबह 9 बजे से खेले गए मॉनसून कप 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में खैबर क्रिकेट क्लब ने बेस्ट इलेवन को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। मोहम्मद इमाम की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाज़ी और ऐजाज़ अब्दी की दबाव में खेली गई शानदार पारी की बदौलत खैबर क्रिकेट क्लब ने एक यादगार जीत दर्ज कर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

पहली पारी: तारिक़ का अर्धशतक और इमाम का कहर
इस खिताबी मुकाबले में बेस्ट इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला शुरुआत में सही साबित होता दिखा जब सलामी बल्लेबाज़ तारिक़ अहमद ने मात्र 31 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली। एक समय बेस्ट इलेवन का स्कोर 6.2 ओवर में 58 रन पर 1 विकेट था और वे एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे।

लेकिन इसके बाद खैबर के कप्तान ने गेंद मोहम्मद इमाम को थमाई और मैच का रुख पूरी तरह पलट गया। इमाम ने अपनी आग उगलती गेंदों से बेस्ट इलेवन के बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया। पूरी टीम 17.1 ओवर में मात्र 119 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद इमाम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3.1 ओवर में मात्र 25 रन देकर 6 विकेट झटके।
दूसरी पारी: ऐजाज़ की सधी हुई पारी और विक्की का विजयी स्पर्श

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खैबर क्रिकेट क्लब ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज़ ऐजाज़ अब्दी ने एक छोर पर लंगर डालकर 37 गेंदों पर 45 रनों की जुझारू पारी खेली। अंत में, विक्की ने नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 19.1 ओवर में जीत दिला दी।

पुरस्कार वितरण समारोह और मुख्य अतिथि का संबोधन
मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हसन वसीम उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की और खिलाड़ियों को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि श्री हसन वसीम जी ने अपने भाषण में कहा,
“आज इस शानदार फाइनल मुकाबले को देखकर बहुत आनंद आया। मैं विजेता टीम खैबर क्रिकेट क्लब को हार्दिक बधाई देता हूँ और उपविजेता टीम बेस्ट इलेवन के जुझारू प्रदर्शन की भी सराहना करता हूँ। आपने साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून, अनुशासन और टीम वर्क का प्रतीक है। मैदान पर सीखी गई यही भावना आपको पेशेवर जीवन में भी आगे बढ़ने में मदद करती है। आप सभी भविष्य के सितारे हैं, इसी तरह खेलते रहें और खेल भावना को हमेशा जीवित रखें।”
अपने संबोधन के बाद,  हसन वसीम ने विजेता टीम खैबर क्रिकेट क्लब को ‘मॉनसून कप 2025’ की शानदार ट्रॉफी सौंपी। साथ ही, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद इमाम को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।

 

Related Posts