नई दिल्ली, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 26 अगस्त से 30 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने आम नागरिकों को सावधानी बरतने और आवश्यक बचाव उपाय अपनाने की सलाह दी है। गुजरात में 25 अगस्त की सुबह से ही बारिश तेज़ हो गई है, जो 28 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है। वहीं, राजस्थान के पूर्वी जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और विजिबिलिटी कम हो सकती है। महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के दौरान बारिश की वजह से कई सार्वजनिक कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि केरल के 8 जिलों में भी 26 से 28 अगस्त तक तेज़ बारिश और तेज़ हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश में भी 26 और 27 अगस्त को भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल मॉनसून सामान्य से अधिक सक्रिय है, जो खेती के लिए लाभकारी तो है, लेकिन बाढ़ और जलभराव जैसे खतरे भी बढ़ा सकता है। इसलिए प्रशासन और आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।
राज्यवार मौसम का हाल:- –
गुजरात: भारी से बहुत भारी बारिश, जलभराव और बाढ़ का खतरा – राजस्थान: पूर्वी जिलों में तेज बारिश और आंधी, विशेष सतर्कता आवश्यक – महाराष्ट्र: मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश, पुणे-नासिक में मध्यम बारिश – आंध्र प्रदेश: भारी बारिश और आंधी की संभावना, तटीय जिलों में विशेष सतर्कता – दिल्ली-एनसीआर: हल्की से मध्यम बारिश, जलभराव से ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है – उत्तर प्रदेश: कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में हल्की बारिश – पूर्वोत्तर: असम, मेघालय समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा – तमिलनाडु-कर्नाटक-केरल: हल्की से मध्यम बारिश की संभावना