नई दिल्ली संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हो रही है। विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सीजफायर तक पर तीखे सवालों की बौछार कर दी। वहीं सरकार की तरफ से विपक्ष के सवालों के जवाब के साथ पलटवार किया गया।
विपक्ष की तरफ से अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने ट्रंप को लेकर सरकार को जमकर घेरा। वहीं अब विपक्षी हमलों का एक-एक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आप में युद्ध का पॉलिटिकल विल पावर नहीं था। 30 मिनट में आपने सरेंडर कर दिया। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खुद बताया कि हमने पाकिस्तान को सूचना दी कि हम सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा गांधी ने कहा कि ट्रंप 29 बार दावा कर चुके हैं कि हमने सीजफायर करवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में कह दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सीजफायर ट्रंप ने नहीं करवाया है।
राहुल गांधी खड़े हुए पानी पीने लगे पीएम मोदी
राहुल गांधी के इन सवालों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाखूबी जवाब दिया, लेकिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनके भाषण के बीच में राहुल गांधी खड़े होकर कहा कि कह दीजिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। युद्ध उन्होंने नहीं रुकवाया था। इस दौरान पीएम मोदी पानी पीने लगे।
https://x.com/SupriyaShrinate/status/1950188746735001865?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950188746735001865%7Ctwgr%5E9123c7ab7388d72e6260d3ef8ff4c3d83a192793%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘राहुल गांधी जी ने उठ कर कहा ट्रम्प का नाम लेकर बोलिए वो झूठ बोल रहे हैं तो मोदी जी पानी पीने लगे।’ सुप्रिया ने स्पीकर ओम बिरला पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जी को ललकारते हुए दिखा नहीं सकते और मोदी जी को पानी पीते हुए नहीं दिखा सकते तो कैमरे का फोकस ओम बिरला पर हो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि जब सेना ने स्ट्राइक की तो कांग्रेस ने पहले सबूत मांगे, फिर आंकड़ों का खेल खेला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता सेना के विरोध में खड़े रहते हैं और पाकिस्तान के झूठे प्रचार को हवा देते हैं।




