रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार: उत्तर प्रदेश के महोबा में बहनोई ने साले की फावड़े से कर दी हत्या, आरोपी फरार

महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है, जिसे सुन किसी का भी दिल दहल जाए. यहां कोतवाली क्षेत्र के रतौली गांव में 60 वर्षीय हाकिम सिंह की उसके ही बहनोई राज बहादुर सिंह ने फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी.

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज अर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रीपुर गांव निवासी राज बहादुर सिंह बीते 8 दिन पहले मानसिक बीमारी का इलाज कराने महोबा आए थे. इलाज के सिलसिले में वह अपने साले हाकिम सिंह के घर रतौली गांव में ठहरा हुआ था. परिजनों के अनुसार, राज बहादुर कई दिनों से असामान्य व्यवहार कर रहा था, लेकिन किसी को इस दर्दनाक अंजाम की उम्मीद नहीं थी. घटना सुबह तड़के की है. शनिवार रात को सभी परिजन खाना खाकर सो गए थे. रविवार सुबह जब सब जगे, तभी राज बहादुर ने अचानक हाकिम सिंह पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे हाकिम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी राज बहादुर फरार हो गया.

परिजन बेहाल

हाकिम सिंह के रिश्तेदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हमने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है. राज बहादुर भैया मानसिक रूप से बीमार थे, लेकिन हमें लगा था कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे. इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है.

पुलिस की कार्रवाई, आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही महोबा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं. पुलिस अभी मानसिक बीमारी को हत्या का कारण मान रही है, लेकिन हर एंगल से जांच जारी है.

ग्रामीणों में आक्रोश

उधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है, किसी और पर भी हमला कर सकता है. लिहाजा उसे जल्दी से पकड़ा जाए.

Related Posts