पाम संडे मना रहे यूक्रेनी शहर सुमी पर रूस ने किया मिसाइल हमला, 34 की मौत; 117 से ज़्यादा हताहत

सूमी, पाम संडे मना रहे यूक्रेन के सूमी शहर में रूसी मिसाइल हमले में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 117 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। सोशल मीडिया चैनल पर साझा किए गए वीडियो में जमीन पर शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।

आसपास की संरचनाएं मलबे में तब्दील हो गई हैं। उनसे धूल का गुबार निकल रहा है। सूमी के कार्यवाहक महापौर अर्टेम कोबजर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, शहर के मध्य में रविवार सुबह 10.15 बजे लोग पाम संडे मनाने के लिए एकत्रित हुए थे, तभी दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने उन्हें निशाना बना लिया। हमारे लोगों को भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा। यूक्रेन की सरकारी आपात सेवा ने एक बयान में बताया कि कम से कम 34 लोग मारे गए हैं। गृह मंत्री इगोर क्लिमेंको ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस हमले में कम से कम 117 लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात बच्चे शामिल हैं। बता दें कि ईस्टर संडे से पहले वाले रविवार को पाम संडे के रूप में मनाया जाता है। ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह ने यरूशलम में प्रवेश करने की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है। एजेंसी

रूस के साथ होना चाहिए आतंकियों जैसा व्यवहार: जेलेंस्की
रूस के हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं। केवल गंदे लोग ही इस तरह की हरकत कर सकते हैं। सामान्य नागरिकों की जान ले सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा, बातचीत ने कभी भी बैलिस्टिक मिसाइलों और हवाई हमलों को नहीं रोका। रूस के प्रति वैसा रवैया अपनाया जाना चाहिए, जैसा किसी आतंकी के साथ अपनाया जाता है। उन्होंने हमले के लिए वैश्विक शक्तियों से प्रतिक्रिया का भी आह्वान किया।

रूस ने रात भर में किए 55 ड्रोन हमले, 43 को नष्ट किया
यूक्रेन की वायु सुरक्षा इकाई ने रूस की तरफ से रात भर में 55 ड्रोन हमले किए जाने का दावा किया। उसने बताया कि ये हमले यूक्रेन के उत्तरी, दक्षिणी व मध्य क्षेत्र में हुए। इनमें 43 ड्रोन का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया।

ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में बहस के बाद बिगड़ गई थी बात
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच पिछले माह व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मुलाकात हुई थी। थोड़ी ही देर में यह बैठक तीखी बहस में तब्दील हो गई और फिर युद्धविराम को लेकर उम्मीदें भी धूमिल हो गईं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि ज़ेलेंस्की शांति नहीं चाहते हैं।

एक-दूसरे पर लगा रहे संभावित समझौते के उल्लंघन के आरोप
रूस व यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने ऊर्जा संरचना पर हमले रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से कराए गए संभावित समझौते के उल्लंघन का एक-दूसरे पर आरोप लगाया था। रूस के भीषण मिसाइल हमलों के साथ ही पिछले तीन वर्ष से जारी युद्ध को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

अब तक 12,500 की मौत
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक तीन साल पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद से अब तक वहां 12,500 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। रूस ने ड्रोन, लंबी दूरी की मिसाइलों और ग्लाइड बमों का उपयोग किया है, जिससे हताहतों की संख्या में काफी वृद्धि का हुई है। वहीं, रूस के भी बड़ी संख्या में सैनिक मारे गए हैं।

Related Posts