आगरा से ISI का जासूस रविन्द्र कुमार गिरफ्तार, सेना की सीक्रेट रिपोर्ट्स कर रहा था शेयर; पूछताछ में हुए कई खुलासे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि रविंद्र कुमार नामक व्यक्ति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है। प्रेस विज्ञप्ति में रविंद्र कुमार की तस्वीर भी जारी की गई है।

पूछताछ में बड़े खुलासे, ISI मॉड्यूल सक्रिय

यूपी एटीएस के एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि एटीएस और अन्य एजेंसियों को सूचना मिली थी कि रविंद्र कुमार संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी ISI के एक हैंडलर को भेज रहा है।

 

https://x.com/ANI/status/1900484472166044074?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1900484472166044074%7Ctwgr%5E1ab4050fd251a498d8914ebda37a46d5ce6f94bd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

 

इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एटीएस की आगरा यूनिट ने प्रारंभिक पूछताछ की और फिर उसे लखनऊ स्थित मुख्यालय बुलाया गया, जहां गहन पूछताछ में यह साबित हुआ कि उसने ISI के “नेहा” नामक हैंडलर को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की थीं।

एडीजी ने बताया कि एटीएस जांच में सामने आया कि यह ISI मॉड्यूल काफी समय से सक्रिय है, जो लोगों को जाल में फंसाकर उनसे संवेदनशील जानकारी हासिल करता है। पूछताछ में यह भी पता चला कि रविंद्र कुमार अपने पाकिस्तानी हैंडलर को आयुध निर्माणी (Ordnance Factory) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भेज चुका था।

साझा की गई जानकारियों में ये शामिल

  • डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट
  • स्टोर्स की प्राप्ति से संबंधित दस्तावेज
  • स्टॉक की जानकारी
  • आने वाली खेप की मांग और उससे जुड़ी फाइलें

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा

ADG नीलाभजा चौधरी ने कहा कि ऐसे मामलों से राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा है। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण संस्थानों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा प्रक्रियाओं (SOPs) को अपडेट करें और संवेदनशील प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों की नियमित सुरक्षा जांच करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ATS इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध लोगों की भी तलाश जारी है।

Related Posts