अबू आजमी के बयान से पूरे देश में बवाल, योगी बोले यूपी भेजो, इलाज कर देंगे. विधानसभा से निलंबन के बाद जारी किया बयान जानिए क्या कहा?

मुंबई, महाराष्ट में समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के एक बयान ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा ने बजट सत्र से अबू आजमी को निलंबित करने का फरमान जारी किया। हालांकि अबू आजमी ने अपने बयान को वापस ले लिया है लेकिन बवाल थामने का नाम नहीं ले रहा है।

वहीं महाराष्ट्र का सियासी संग्राम यूपी विधानसभा तक भी पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी पर बड़ा बयान देकर सियासत में हड़कंप मचा दिया है।

 

यूपी विधानसभा के बजट सत्र में सीएम योगी अबू आजमी पर भड़क गए। उन्होंने अबू आजमी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अबू आजमी को यूपी भेजो हम उनका इलाज कर देंगे। इसी के साथ सीएम योगी ने सपा से अपील की है कि वो अबू आजमी के बयान का खंड करते हुए उन्हें जल्द से जल्द अपनी पार्टी से बाहर करे।

 

https://x.com/ANI/status/1897190877178806299?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1897190877178806299%7Ctwgr%5E30f49ec0e2b01f4c6e2f5dcd774ffd26336de91e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

सीएम योगी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तरफ देखते हुए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो और उसके बाद यूपी भेज दो, बाकी उपचार हम करवा लेंगे। जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गौरव की अनुभूति करने की बजाए लज्जा महसूस कर रहा हो। औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो। ऐसे लोगों को भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए क्या? सपा को इसका जवाब देना चाहिए। आखिर आपकी ऐसी कौन सी नस दबी हुई है कि आप अपने उस विधायक पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं।

बता दें कि अबू आजमी को आज सुबह महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया। इस पर आपत्ति जताते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि निलंबन का आधार अगर विचारधारा से प्रभावित होने लगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा? हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग सोचते हैं निलंबन से सच की जुबान पर लगाम लग सकती है तो यह उनकी नकारात्मक सोच है।

Related Posts