महाकुंभ में अबतक 56 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी… लेकिन विधानसभा में CM योगी ने मोहम्मद शमी का क्यों किया जिक्र?

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया है। महाकुंभ को लेकर तमाम तरह के दुष्प्रचार की सच्चाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताई।

सीएम योगी जब विपक्ष को अपने अंदाज में जवाब दे रहे थे, उसी समय उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम भी लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए। सीएम योगी का ये बयान विपक्ष के भेदभाव वाले आरोपों के संदर्भ में आया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि महाकुंभ में भेदभाव किसी के साथ नहीं हुआ। प्रयागराज महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी स्नान किया। मुझे याद है कि हर जाति और मजहब के लोग श्रद्धा के साथ आए हैं तो उन्होंने आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई है। हां अगर कोई चिड़ाने के लिए आया है तो उनको वहां से दुदकार के भगा भी दिया गया है और ये होना भी चाहिए था।

सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में बताया कि अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि समाज का हर तबका प्रयागराज के लिए उमड़ रहा रहा है और पवित्र स्नान करने वाला हर व्यक्ति व्यवस्थाओं की तारीफ कर रहा है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें बुरा नहीं लगता है, क्योंकि हम जानते हैं कि ये आपकी प्रवृति है। हम लोग मानते हैं कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है, लेकिन संक्रमित सोच का उपचार नहीं हो सकता है। वो अपना आप ही कुढ़ता रहेगा।

मेरा मानना है कि महान काम को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है। उपहास, विरोध और स्वीकृति से। स्वीकृति से बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि महाकुंभ का शुरू से विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) चुपचाप जाकर महाकुंभ में डुबकी लगा आए। नेता प्रतिपक्ष भी गए थे और उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था की सराहना की, ये अच्छा लगा।

सपा को घेरते हुए सीएम योगी ने आगे कहा- ‘जैसे मैंने 3 अवस्थाओं की बात की। उसमें उपहास की, तो समाजवादी पार्टी के लीडर शुरू से उड़ा रहे थे। कुछ नहीं कर पाए तो विरोध करना शुरू किया। ये अच्छा लगा कि आपने विरोध करते करते स्वीकृति भी दे दी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के बारे में अनेक दुष्प्रचार किए गए, जिसके अनेक माध्यम हैं।

Related Posts