



नई दिल्ली, यदि आप अपना नया घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल, जानकारी के लिए बता दें कि देश में इस समय सरिया की कीमतें में गिरावट देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Sariya Latest Rate) से लेकर गोवा तक इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
घर बनाते समय सरिये पर होता है अधिक खर्च
घर बनाने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में इस सपने को पूरा कर पाना मुश्किल होता जा रहा है। अपने सपनों का घर बनाने में काफी पैसा खर्चा होता है। इसके लिए लोग जीवन भर एक-एक पाई जोड़ते हैं और फिर उस खास समय का इंतजार करते हैं कि घर बनाने में यूज होने वाले सरिया, सीमेंट के दाम (Building Materials Price) घटें, तब कंस्ट्रक्शन शुरू कराया जाए, लेकिन कभी-कभी ये इंतजार भारी पड़ जाता है और बाद में बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम बढ़ जाते हैं। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो फिलहाल घर बनाने का अच्छा मौका है।
बालू, सीमेंट और ईंट (Cement and Brick Rate) सरिया आदि इन सभी मैटेरियल्स का हाउस कंस्ट्रक्शन में यूज होता है। इन मैटेरियल्स की कीमतों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। इनकी कीमतों में होने वाले बदलाव आपके हाउस कंस्ट्रक्शन (house construction) पर होने वाले खर्च पर सीधा असर डालते हैं। यही कारण है कि घर बनवाने का प्लान बनाने वाले लोग इसके सस्ता होने का इंतजार करते हैं।
आमतौर पर हाउस कंस्ट्रक्शन में सरिया (Saria latest rate) का सबसे ज्यादा यूज होता है ऐसे में इसपर सबसे अधिक पैसा खर्च होता है। बता दें कि इस समय देशभर में सरिया के रेट में (Sariya Price) भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप अब घर का कंस्ट्रक्शन शुरू करते हैं तो फायदा का सौदा साबित हो सकता है।
शहर सरिया रेट (प्रति टन)
गुजरात (भावनगर) 47,000 रुपये प्रति टन
मुंबई 47,300 रुपये प्रति टन
राउरकेला 42,500 रुपये प्रति टन
चेन्नई 46,100 रुपये प्रति टन
जालना 47,300 रुपये प्रति टन
बता दें कि TMT Steel Bar की ये कीमतें (18 प्रतिशत GST के बिना) बताई गई हैं। यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिये के रेट बताए जाते हैं। और इन पर सरकार की ओर से तय 18% की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है। अलग- अलग शहरों में सरिया के दाम अलग हो सकते हैं। यदि आप हाउस कंस्ट्रक्शन के लिए सरिया खरीद रहे हैं तो मार्केट जाने से पहले अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
सीमेंट के रेट (Cement Price today)
अंबुजा सीमेंट- 310 रुपये
एसीसी सीमेंट- 360 रुपये
अल्ट्राटेक सीमेंट- 325 रुपये
बिरला सीमेंट- 365 रुपये
डालमिया सीमेंट- 380 रुपये
जेपी सीमेंट- 370 रुपये
श्री सीमेंट- 330 रुपये
कोरोमंडल सीमेंट- 370 रुपये
बांगर सीमेंट- 360 रुपये