भरी महफिल में शख्स चिल्लाया ‘मलाइका’.अर्जुन कपूर का रिएक्शन हो गया वायरल

Mumbai इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर नजर आ रही हैं. तीनों ही जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.अर्जुन कपूर फिल्मों के अलावा मलाइका संग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. भले ही एक्टर ने हिंट देकर ये साफ कर दिया हो कि अब वो सिंगल हैं, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं. तभी तो जब हाल ही में अर्जुन ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में थे, उसी वक्त एक फैन ने मलाइका का नाम जोर से चिल्ला दिया. इसके बाद अर्जुन का जो रिएक्शन था, वो वायरल हो रहा है.

 

अर्जुन स्टेज पर हैं और उनके पड़ोस में रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर खड़ी हुई हैं. वो उन दोनों के साथ फैन से स्टेज पर बात कर रहे होते हैं. तभी किसी ने भूमि से सवाल किया कि आखिर उनको ये फिल्म क्यों पसंद आई. भूमि जब तक इस सवाल का जवाब दे पातीं तभी भीड़ में से एक आवाज आई और अर्जुन का रिएक्शन देखने लायक था.

भूमि उस सवाल का जवाब दे ही रही थीं कि तभी किसी ने अर्जुन के सामने जोर से मलाइका का नाम चिल्ला दिया. अब ये आवाज न सिर्फ अर्जुन ने सुनी, बल्कि उनकी दोनों को-स्टार्स ने भी सुनी. इतना सुनते ही सभी मुस्कुराने लगे और अर्जुन कपूर तो बिल्कुल स्पीचलेस हो गए और सिर्फ स्माइल करते रह गए. तभी रकुल और भूमि दोनों ही अर्जुन कपूर को देखने लगीं. हालांकि इसके बाद भूमि ने जवाब दिया और रकुल, अर्जुन को देखकर मुस्कुरा रही थीं

 

 

Related Posts