उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार (1 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचे. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे के समापन से पहले स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे.उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल जाना और इलाज के विषय में जानकारी हासिल की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों से भी घायलों की विस्तृत रिपोर्ट ली और सभी को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. घायलों से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार को सभी श्रद्धालुओं की चिंता है. उनके इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने एक महिला श्रद्धालु से कहा कि घबराना मत सब ठीक हो जाएगा
बता दें, मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान संगम नोज पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं घायल हो गए थे. घायल श्रद्धालुओं को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था.
एसआरएन अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को श्रद्धालुओं के इलाज में कोई कोताही ना बरतने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि अस्पताल में घायल तीर्थ यात्रियों का समुचित इलाज किया जा रहा है और पूरा प्रशासन उनकी देखरेख में जुटा हुआ है
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक बेड पर जाकर घायल श्रद्धालुओं का हाल जाना. अस्पताल में भर्ती एक महिला श्रद्धालु से मुख्यमंत्री ने पूछा कि उन्हें कहां- कहां चोट आई है. इसके बाद परिवार के लोग उनसे मिलने आ रहे हैं या नहीं, इसके विषय में भी जाना.
एक अन्य घायल महिला के पास जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. मुख्यमंत्री को देखकर पीड़ित महिला श्रद्धालु ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वापस घर भेजने की व्यवस्था करने की मांग की. इस पर सीएम योगी तत्काल निर्देश दिए कि छुट्टी के बाद इनके घर तक छुड़वाने की व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा.