UP Foundation Day: उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का संदेश, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को भी किया याद

Lucknow, Up Foundation Day: 24 जनवरी यानी आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है. यूपी सरकार तीन दिनों तक इस स्थापना दिवस का जश्न मनाने जा रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के रहने वालों के लिए एक संदेश भेजा है

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पावन धरती पिछले आठ वर्षों से विकास के नित-नए अध्याय रचने में जुटी है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार और यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा एवं अथक परिश्रम से हमारा यह प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा.

24 जनवरी 1950 को दिया गया था ‘उत्तर प्रदेश’ नाम

आजादी के पहले जिस प्रांत को यूनाइटेड प्रोविंस यानी संयुक्त राज्य के नाम से पहचाना जाता था, उसे आजादी के बाद उत्तर प्रदेश कर दिया गया. साल 1949 में यूनाइडेट प्रोविंस में टिहरी गढ़वाल और रामपुर स्टेट को मिलाया गया था. इसके बाद 24 जनवरी 1950 को इस नए राज्य को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया. पहली बार साल 1989 में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया था. साल 2017 से इस दिवस को लगातार मनाया जा रहा है.

Related Posts