लखनऊ में नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, यूपी STF और FSDA की टीम ने की छापेमारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की लखनऊ में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यूपी STF और FSDA की टीम ने मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुलगंज इलाके में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की।

इस दौरान भारी मात्रा में नकली चायपत्ती, खतरनाक केमिकल और तैयार उत्पाद बरामद किए गए। एसटीएफ और फूड डिपार्टमेंट की टीम इस फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन फैक्ट्री के मालिक को फरार बताया जा रहा है।

ब्रांडेंड कंपनियों के पैकेट में नकली चायपत्ती

जानकारी के अनुसार चायपत्ती की इस फैक्ट्री में सस्ती और घटिया क्वालिटी की चायपत्ती जहरीले रंग में रंगा जाता था। जिसके बाद इसे ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर पैक किया जाता जाता था। इस नकली चायपत्ती की सप्लाई लखनऊ और आसपास के इलाकों में हो रही थी। इस फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसटीएफ और फूड डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह नकली चायपत्ती स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होती है। साथ ही इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया रसायन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है। स्थानीय प्रशासन ने इस बड़ी कार्रवाई के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऐसे नकली उत्पादों से बचने की अपील भी की है।

Related Posts