उत्तर प्रदेश में सभी बच्चों का बनेगा आधार कार्ड, डाक विभाग लगाएगा कैंप

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सभी बच्चों का जल्द से जल्द आधार कार्ड बनाने के लिए डाक विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार डाक विभाग प्रदेश में 5 करोड़ बच्चों क आधार पंजीयन करेगा। जिसकी शुरुआत लखनऊ से की जायेगी। पहले चरण में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकर नगर और सीतापुर में सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा।

वहीं, इसके बाद राज्य के अन्य जिलों में भी बच्चों का आधार कार्ड बनेगा। इसके लिए प्रदेश के स्कूलों, अस्पतालों और विभागीय कार्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए विभाग के द्वारा विद्यालयों की क्रमवार सूची भी बनाई जा चुकी है, जहां आधार कार्ड बनेगा।

दरअसल राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 5 करोड़ बच्चों का आधार पंजीयन अभी तक नहीं हो सका है। इसी को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग प्रदेशभर में विशेष अभियान चलने जा रही हैं। इस अभियान के तहत सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा।

Related Posts