चौंकाने वाला हादसा, खौलती कढ़ाही में मोबाइल गिरने से बैटरी फटी, झुलसने से युवक की मौत

भिंड, जिले के लहार में गर्म तेल की कढ़ाही में मोबाइल गिरने से बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे युवक बुरी तरह झुलस गया.. उसे पहले सिविल अस्पताल लहार ले जाया गया, यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।  रास्ते में पुल पर जाम के चलते एंबुलेंस नहीं निकल सकी। दूसरे रास्ते से जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया।

मृतक के चाचा ने बताया कि चंद्रप्रकाश पुत्र रामप्रकाश दोहरे अपने घर पर सब्जी बना रहा था। अचानक से गर्म तेल में मोबाइल गिर गया और ब्लास्ट हुआ जिससे पूरा तेल और आग की लॉ से उसका शरीर जल गया। युवक के परिजन जब एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे, तो रास्त में सेंवढ़ा की सिंध नदी पर छोटे पुल पर जाम मिला। इसके बाद एंबुलेंस को थरेट, इंदरगढ़, डबरा होते हुए करीब 80 किलोमीटर घुमाकर ग्वालियर ले जाना पड़ा। इससे एंबुलेंस को दो घंटे अस्पताल पहुंचने में लग गए।

परिजनों ने बताया कि समय रहते प्रकाश ग्वालियर के अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बच जाती। मृतक चंद्र प्रकाश दो भाई हैं, वह बड़ा भाई था। शहर के बुधपुरा के नजदीक उसकी पंक्चर की दुकान है। इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मृतक की 18 साल पहले शादी हुई थी, जिस समय यह घटना हुई तब चंद्रप्रकाश की पत्नी अपनी भैंस को चारा खिला रही थी। वह खाना बना रहा था। बड़ी बेटी 14 साल, छोटा बेटा 8 साल का है।

लहार थाना पुलिस ने अखलेश पुत्र धनपत लाल दोहरे की फरियाद पर धारा 194 BNNS के तहत अपराध क्र.36/24 पर मृतक चन्द्रप्रकाश पुत्र रामप्रकाश दोहरे की मौत पर प्रकरण कायम किया। इसमें बताया गया कि मृतक की मौत मोबाइल फटने के कारण हुई।

Related Posts