चेहरे पर रूमाल और ऑटो की सवारी. सिद्दीकी मर्डर के आरोपियों ने कैसे तोड़ी Y कैटेगरी सुरक्षा, करीब जाकर मारी गोली

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस ने हर तरफ सनसनी फैला दी है। हर किसी की जुबान पर लगभग यही बात है कि Y कैटेगरी की सिक्योरिटी होने के बावजूद राकांपा नेता को आरिपियों ने इतने नजदीक जाकर कैसे गोली मार दी?

ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब का इंतजार हर कोई कर रहा है।

दरअसल, शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर फिल्मी अंदाज में 3 राउंड लगातार फायरिंग की। इसके बाद आरोपियों ने पटाखों के शोर के बीच गोली मारकर कथित तौर पर 66 साल के बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। इसके बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात की इनसाइड स्टोरी क्या है?

मामले में अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि तीसरा आरोपी फरार हो गया। इस आर्टिकल में हम आपको इस घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी बता रहे हैं। क्या इस वारदात में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। आरोपी कैसे बाबा के इतने नजदीक पहुंचे। उन्होंने कैसे इतनी टाइट सिक्योरिटी तोड़ी और उनका आखिर इस कत्ल के पीछे मकसद क्या था?

ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब का इंतजार हर कोई कर रहा है।

दरअसल, शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर फिल्मी अंदाज में 3 राउंड लगातार फायरिंग की। इसके बाद आरोपियों ने पटाखों के शोर के बीच गोली मारकर कथित तौर पर 66 साल के बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। इसके बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात की इनसाइड स्टोरी क्या है?

मामले में अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि तीसरा आरोपी फरार हो गया। इस आर्टिकल में हम आपको इस घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी बता रहे हैं। क्या इस वारदात में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। आरोपी कैसे बाबा के इतने नजदीक पहुंचे। उन्होंने कैसे इतनी टाइट सिक्योरिटी तोड़ी और उनका आखिर इस कत्ल के पीछे मकसद क्या था?

बाबा सिद्दीकी को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली थी। इस बीच पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने खुद को कुख्यात बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की योजना 25-30 दिनों से बनाई जा रही थी। आरोपी बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे। वारदात से पहले उनके हर मूवमेंट पर नजर रखी गई। आरोपी हर पल बाबा की रेकी कर रहे थे। वे कब कहां जाते हैं, किससे मिलते हैं उकने साथ कौन रहता है। वे किस प्रोग्राम में शामिल होने वाले हैं। इसी के तहत उन्होंने प्लान बनाया था।

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच का दावा है कि घटना को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से वारदात वाली जगह बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट पहुंचे थे। अपना चेहरा छिपाने के लिए उन्होंने रूमाल से अपना चेहरा ढक लिया था। ऑफिस के नीचे दशहरे के मौके पर पटाखे छोड़े जा थे। आरोपी वहां पर कुछ समय तक इंतजार करते रहे। पुलिस का कहना है कि कोई और भी इस वारदात में शामिल हो सकता है जो हर पल बाबा सिद्दीकी के बारे में उन्हें जानकारी दे रहा था।

पुलिस के अनुसार, बाबा सिद्दीकी सुबह 9.15 से 9.20 मिनट के बीच ऑफिस से निकले थे। वे ऑफिस के बाहर जब पटाखे फोड़ रहे थे तभी आरोपी अचानक गाड़ी से उतरे। वे अपने चेहरे पर रूमाल बांधे थे। वे चाहते थे कि कोई उन्हें पहचान न पाए। इसके बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपियों ने फायरिंग में 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। बाबा सिद्दीकी के सीने में गोली लगने से वे गिर पड़े। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल आने से पहले ही बाबा सिद्दीकी ने दम तोड़ दिया था।

क्या हो सकती है हत्या की वजह?

मामले में सलमान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि सलमान खान को बाबा सिद्दीकी का करीबी माना जाता है। दूसरी तरफ स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) का मामला भी बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे हो सकता है। बाबा और उनके विधायक बेटे जीशान इसका विरोध कर रहे थे। बेटे के ऑफिस के सामने ही बाबा को गोली मारी गई है। अभी मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Posts