Lucknow : वर्क लोड ने ली एक और कर्मचारी की मौत! जानें कौन थीं सदफ फातिमा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में HDFC बैंक की महिला अधिकारी सदफ फातिमा की ऑफिस में मौत हो गई. इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, काम के दबाव और तनाव के कारण महिलाकर्मी की ऑफिस में ही कुर्सी से गिरकर मौत का समाचार काफी चिंतनीय है.

सदफ फातिमा लखनऊ में विभूतिखंड स्थित HDFC बैंक में कार्यरत थीं. वह एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं. सदफ फातिमा लखनऊ के वजीरगंज इलाके की रहने वाली थीं. बताया जा रहा है कि उन्हें लंच ब्रेक के दौरान दिल का दौरा (heart attack) पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑफिस के सहकर्मियों का कहना है कि उन्हें काम का काफी तनाव था. 45 साल की सदफ मंगलवार दोपहर को लंच करने के लिए बैठी थीं, तभी बेहोश हो गईं. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है. हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी.

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का कारोबार घट गया है. व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं. ऐसी मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही लोगों को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी. इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और विभागों को ‘तत्काल सुधार’ के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए.”

बता दें कि कुछ दिनों पहले पुणे में ईवाई की महिला कर्मचारी की मौत anna sebastian perayil की मौत हुई थी. उनकी मां ने भी कंपनी पर ज्यादा काम के दबाव का आरोप लगाया था. मां ने कंपनी के चेयरमैन को खत लिखकर कई आरोप लगाए थे. मां का कहना था कि ऑफिस में काम का इतना दबाव था कि उनकी एना ने पुणे स्थित ऑफिस ज्वाइन करने के 4 महीने बाद ही अपनी जान गंवा दी. उनकी बेटी रात में भी काम करती थी और वीकेंड्स पर भी.

Related Posts