लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 4 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाब कार्य जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बिल्डिंग ढह गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया. वहीं, बिल्डिंग गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. फिलहाल, पुलिस टीम और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. सभी बिल्डिंग का मलबा हटाने में जुटे हैं. एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया है. घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर में भारी बारिश के बाद हरमिलाप टावर का बायां हिस्सा ढह गया. फिलहाल, NDRF और राज्य पुलिस की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जो ढहे हुए हिस्से में घुसने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, अभी तक दस लोगों को बचाया गया है और एक व्यक्ति की मौत की खबर है. साथ ही अंदर फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

घटना की खबर लगते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.

https://x.com/AHindinews/status/1832403429932855562?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832403429932855562%7Ctwgr%5Eec6fffbb2c26881c1f3e9296e527111a631feb15%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में दवा कंपनियों का गोदाम चल रहा था. यहां शनिवार को बेसमेंट में काम चल रहा था. इसी बीच हादसा हो गया. अचानक इमारत टेढ़ी हो गई, लोग कुछ समझ पाते और जान बचाकर निकल पाते इससे पहले ही बिल्डिंग गिर गई.

Related Posts