जबलपुर, मोमोज युवाओं के बीच लोकप्रिय डिश बन गया है. सड़क किनारे मोमोज के ठेले पर भीड़ देखी जा सकती है. हो सकता है आप भी मोमोज के शौकीन हों. अगर ऐसा है तो जरा सावधान रहें. पैरों से आटा गूंथने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. जबलपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. 22 सेकेंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि मोमोज बनाने में सफाई का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. स्वच्छता के मानकों का ख्याल नहीं रखने से खानपान की वस्तुएं बीमार कर सकती है.
https://x.com/ajay_media/status/1832042981773189628?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832042981773189628%7Ctwgr%5Efa77ea8f9259eef4ef974ae6e79799efba26bb57%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
ऐसा मोमोज भी आपको अस्पताल पहुंचा सकता है. क्लिप में युवक पैरों से मोमोज के लिए मैदा गूंथते हुए नजर आ रहा है. साफ है कि मोमोज बनाते वक्त लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की.
लोगों की शिकायत पर बरगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की गयी. पहचान होने के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों की पहचान राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी के तौर पर हुई है. जोधपुर निवासी दोनों युवक थाने के पास मोमोज की दुकान लगाते हैं. राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी राजस्थान से आकर मोमोज बेचने का धंधा करते हैं. पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर खाद्य विभाग को मामले की जांच के लिए भेज दिया है.