लखीमपुर खीरी, सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा के चाचा के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व सांसद दाउद अहमद सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए। बच्चे को बचाने के चक्कर में उनकी कार सड़क किनारे खंती में घुस गई
गंभीर रूप से घायल पूर्व सांसद को इलाज के लिए लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में तीन लोग सवार थे।
शाहाबाद के पूर्व सांसद दाउद अहमद बुधवार को खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा के आवास पर आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वापस जाते समय सीतापुर मार्ग पर उनकी कार लॉ कॉलेज के समीप सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसी।
बताते हैं कि कार में आगे चालक के अलावा पूर्व सांसद दाउद अहमद बैठे थे, जबकि गनर पीछे बैठा था। हादसे में दाउद अहमद को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व सांसद को लखनऊ इलाज के लिए भेजा है। मामूली रूप से घायल गनर और चालक का प्राथमिक उपचार कराया गया।