उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने जा रहे 10 मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु का

बुलंदशहर, रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग घायल हैं. यह सड़क हादसा प्राइवेट बस और पिकअप की आपस में टक्कर के कारण हुआ है.

इस घटना के संबंध में जिलाधिकारी सी.पी. सिंह ने जानकारी दी है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

बुलंदशहर के सलेमपुर-बदायूं मार्ग पर एक बस और पिकअप में टक्कर के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सी.पी. सिंह ने कहा, “आज एक पिकअप गाड़ी गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रही थी और एक बस बुलंदशहर की तरफ आ रही थी और सलेमपुर थाने के पास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी है, जिसमें 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और 27 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है

घायलों की स्वास्थ्य का अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि 4 गंभीर रूप से घायल लोगों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि सभी रक्षाबंधन मनाने के लिए गाजियाबाद से अलीगढ़ जिले के अपने गांव जा रहे थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल और चिट्टा अस्पताल में भर्ती कराया गये है, घायलों की संख्या बस और पिकअप दोनों पर सवार यात्रियों की है.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की है. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ डीएम और एसएसपी घटना स्थल पर मौजूद हैं. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

Related Posts