बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की खुर्जा सीट से विधायक मीनाक्षी सिंह ने आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ बदज़ुबानी की. बीजेपी विधायक यहां एक मंदिर का चबूतरा ध्वस्त करने पर इतना भड़क गई कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो माफी मांगे नहीं तो वहीं पर जूता निकालकर इतना मारेंगी की सब कुछ भूल जाओगे.
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया.
बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो आवास विकास परिषद के अधिकारियों को धमकाते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो में कुछ लोग आवास विकास अधिकारियों की शिकायत करते हुए उन पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते दिखाई देते हैं. जिसके बाद मीनाक्षी सिंह ने अधिकारियों पर भड़कने लगती हैं.
अधिकारियों पर भड़कीं बीजेपी विधायक
गुस्से से लाल बीजेपी विधायक अधिकारियों से कहती है कि- हिन्दुओं की आस्था पर वार करना चाहते हो तुम लोग.. सरकार का नाम बदनाम करवाना चाहते हो तुम लोग.. इस पर एक अधिकारी कहता है कि हम सब भी हिन्दू हैं..तभी बीजेपी विधायक और भड़क जाती है और कहती हैं कि “ऐसा है कि पहले तो इन सबसे माफी मांगो, वरना यहीं जूता निकालकर इतना मारेंगे कि भूल जाओगे” इसके बाद वो कहती है कि तुमको ये अधिकार किसने दिया. तुम पहले लीगल नोटिस देना चाहिए था.
ये घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है जब आवास विकास के अभियंता एसपी सिंह, अवर अभियंता अजब सिंह और जूनियर इंजीनियर गौरव दीक्षित टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस टीम ने मंदिर को तोड़कर मूर्तियों को बिना पूजा किए दूसरे स्थान पर रख दिया. जिसके बाद आसपास के लोग भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों को वहीं घेर लिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
मामला बढ़ने के बाद स्थानीय विधायक मीनाक्षी सिंह भी मौके पर पहुंच गईं, जिसके बाद उनकी आवास विकास परिषद के अधिकारियों से बहस हो गई. ये हंगामा दो घंटों तक चलता रहा जिसके बाद अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत से लोगों को शांत किया.