चमकी किसान की किस्मत, मिला 16.10 कैरेट का नायाब हीरा, कीमत जानकर आपके उड़ जायेंगे होश

पन्ना, मध्य प्रदेश का पन्ना देश-दुनिया में उच्च गुणवत्ता वाले हीरों के लिए जाना जाता है. यहां लोगों की किस्मत रातों-रात चमक जाती है और यहां का जलवा किसी को भी रंक से राजा बना देता है. लेकिन आज हम दो ऐसे साथियों की बात कर रहे हैं, जिनकी किस्मत एक बार नहीं बल्कि कई बार चमकी है.

बता दें कि पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर जरुआपुर निवासी किसान दिलीप मिस्त्री और उनके तीन अन्य साथियों को आज फिर 16 कैरेट 10 सेंट जेम क्वालिटी का चमकता हुआ हीरा मिला है.

हीरा की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है. किसान और उसके साथियों ने उक्त हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. आपको बता दें कि हीरा रखने वाला यह बंगाली परिवार करीब पांच दशक पहले बांग्लादेश छोड़कर पन्ना (भारत) आ गया था. फिर यहीं बस गया. हीरा रखने वाला यह बंगाली परिवार अब पन्ना में हीरे की खदानें खोदकर मालामाल हो रहा है.

किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साझेदारों के साथ मिलकर जरूआपुर निजी खदान क्षेत्र में हीरा खदान लगाई थी, जहां से आज उसे चमचमाता जेम क्वालिटी का हीरा मिला. जब सभी साझेदारों ने हीरे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद सभी साझेदार हीरे को लेकर हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचे और उक्त हीरे का वजन कराकर हीरा कार्यालय में जमा करा दिया.

किसान ने बताया कि पूर्व में भी उसे उक्त खदान से कई हीरे मिल चुके हैं और भविष्य में भी वह हीरा खदान लगाकर अपनी किस्मत आजमाएगा. वहीं, हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम क्वालिटी का हीरा है, जिसकी बाजार में अच्छी कीमत है. इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा और 11.50 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष पैसा किसान को दे दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन सभी लोगों को हीरे मिल चुके हैं.

Related Posts