दिल्ली में हुआ बड़ा हादसा, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूब कर तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

नई दिल्ली,दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुस गया। इस घटना में अब तक दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई है। तीनों स्टूडेंट्स की डेड बॉडी बरामद कर ली गई हैं।

हाल ही में बारिश के बाद पटेल नगर में भी ऐसी घटना सामने आई थी। यहां एक छात्र की घर के गेट में करंट लगने से मौत हो गई थी। हादसा यूपीएससी की तैयारी करवाने वाली एक कोचिंग संस्थान में हुआ है।

इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। घटना को लेकर कुछ छात्र घटनास्थल पर जाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंड लगा दी है और छात्रों को घटनास्थल पर नहीं जाने दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्र कोचिंग संस्थान में क्लास ले रहे थे। अब तक तीन स्टूडेंट्स की लाशें बरामद की गई हैं। दोनों मृतका यूपीएससी एस्पिरेंट थीं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं। एनडीआरएफ की पांच टीमें यहां राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। लापता हुआ एक छात्र की तलाश की जा रही है।

हादसे के समय मौजूद थे 30-35 छात्र
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय 30 से 35 छात्र मौजूद थे। अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि बेसमेंट में कक्षाएं चल रही थीं या लाइब्रेरी थी। बताया जाता है कि पानी से बचने के लिए छात्र कुर्सियों पर खड़े हो गए। इस बीच फर्श पर लगे कांच के बीच से भी पानी भरने लगा। कुछ छात्रों को रस्सियों की सहायता से बाहर निकाला गया।

दिल्ली के कोचिंग संस्थान में घटी इस घटना के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बयान आया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है। सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए आतिशी ने लिखा, “राजेंद्र नगर इलाक़े में एक UPSC छात्र की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई। ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी।अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”

इस घटना के समय मौके पर पहुंचे भाजपा के नेता भी पहुंचे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज ने करंट फैलने की बात कही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद कुछ और भी लोगों ने ऐसी बात कही है। भाजपा की स्थानीय सांसद बांसुरी स्वराज मौके पर पहुँच चुकी हैं। मीडिया से बातचीत में बताया कि लोकल लोग एक सप्ताह से आप विधायक से सीवर लाइन साफ करने की मांग कर रहे थे लेकिन वो नही हुआ है। उनका कहना है कि इस पूरी घटना के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेवार है।

Related Posts