जयपुर, राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित एक स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ फिर से मुकदमा दर्ज हुआ है । एक ही साल में इस स्विमिंग पूल में तीन युवकों और बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है।
अब जिस बच्चे की मौत हुई है उसकी उम्र 13 साल थी । 14 जुलाई को वह अपना 14वां जन्मदिन मना रहा था । अपने दोस्तों के साथ वह स्विमिंग पूल की तरफ गया था और वहां पर 7 फीट गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई । उसके बड़े भाई ने अब मानसरोवर थाने में स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है ।
14 जुलाई को जन्मदिन मनाने घर से निकला था
मानसरोवर पुलिस ने बताया 13 साल का अविनाश यादव मानसरोवर क्षेत्र में रहता था। वह अपने दोस्तों के साथ 14 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकला था । मां ने उसे ₹100 दिए थे और कहा था जल्द ही वापस लौट आना, क्योंकि उसका जन्मदिन घर पर धूमधाम से मनाने की तैयारी थी ।
अविनाश ने मां को जल्दी लौटने का वादा किया और अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने चला गया ।कुछ देर बाद अविनाश लापता हो गया तो उसके दोस्तों ने उसे तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। दोस्तों ने स्विमिंग पूल के गार्ड से अपने दोस्त के बारे में जानकारी दी तो गार्ड ने कहा वह टॉयलेट में हो सकता है। लेकिन कुछ देर के बाद वह गहरे पानी की तरफ डूबा हुआ दिखाई दिया। उसे तुरंत बाहर निकल गया ।
जयपुर के इस स्विमिंग पूल में एक साल में ही तीसरी मौत
अविनाश के बड़े भाई अमरनाथ ने पुलिस को बताया कि जिस जगह भाई डूबा हुआ था उस जगह गहरा पानी होने की कोई भी चेतावनी नहीं लिखी हुई थी और ना ही स्विमिंग पूल पर कोई गार्ड या फिर कोच था , जो बच्चों को गहरे पानी में जाने से रोकता। उल्लेखनीय है कि मानसरोवर के एस आर स्विमिंग पूल में एक साल में ही तीसरी मौत है । पहले भी दो बार यहां दो लड़कों की जान इसी तरह से जा चुकी है । इस मामले में अब मानसरोवर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।