महोबा, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननोरा रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में मंगलवार को चार लोग जिंदा जल गए. तीन अन्य की हालत गंभीर है. एसपी ने पुलिस प्रशासन दमकलकर्मियों की टीम घटनास्थल रवाना करने के निर्देश दिए.
आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों बाइक धू-धूकर जल रही हैं. मृतकों के शव सड़क पर पड़े हुए हैं. पुलिसकर्मी एक अधजले बच्चे को उठाता नजर आ रहा है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई. बाइक के पास मृतकों के कंकाल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने एवं अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां तैनात डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मुढारी गांव के रहने वाले दीपचंद का 12 वर्षीय पुत्र ललितेश अपनी 22 वर्षीय बहन नेहा और गांव के रहने वाले अरविंद के 8 वर्षीय पुत्र राज सहित प्रेम नारायण के 11 वर्षीय पुत्र देवेंद्र बाइक में सवार होकर श्रीनगर की तरफ जा रहे थे. दूसरी बाइक में सवार 40 वर्षीय चंद्रभान पुत्र सत्तीदीन निवासी ग्राम बरा थाना श्रीनगर अपने साथी भंडरा गांव निवासी चुनकट्टा के 22 वर्षीय पुत्र सुनील राही के साथ श्रीनगर से बेलाताल की तरफ जा रहा था. जैसे ही बाइक बेलाताल रोड पहुंची, तभी दोनों बाइकों में भीषण टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों बाइकों में आग लग गई.
देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे ने बाइक में सवार 8 वर्षीय राज, 12 वर्षीय ललितेश और दूसरी बाइक में सवार चंद्रभान और सुनील राही की मौके पर ही जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. 11 वर्षीय देवेंद्र, 22 वर्षीय नेहा और 20 वर्षीय केसर गंभीर रूप से झुलस गईं. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तीनों घायलों को पुलिस जीप की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ चरखारी के साथ मौके पर एसपी अपर्णा गुप्ता मौके पर पहुंची. मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच पड़ताल के निर्देश प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को दिए हैं. दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.