![Voice Reader](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.aamawaaz.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
लखनऊ। पहली ही बारिश में 844 करोड़ के बजट वाले रामपथ के जगह-जगह धंस जाने पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है।
रामपथ पर हुए गड्ढ़ों के कारण निर्माण कार्य पर उठ रहे सवालों पर लोक निर्माण विभाग और जल निगम (नगरीय) के दो अधिशासी अभियंता, दो सहायक अभियंता और दो अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही गुजरात की कार्यदायी संस्था मेसर्स भुगन इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा गया है।
निलंबित अभियंताओं में लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल, सहायक अभियंता अनुज देशवाल व अवर अभियंता प्रभात कुमार पांडेय के अलावा जल निगम के अधिशासी अभियंता आनंद कुमार दुबे, सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार यादव, अवर अभियंता मो. शाहिद भी शामिल हैं। जल निगम के मुख्य अभियंता लखनऊ क्षेत्र को जांच अधिकारी नामित करते हुए 30 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग विनोद कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में 22 से 25 जून को बारिश के दौरान नवनिर्मित मार्ग की सतह कम समय में ही क्षतिग्रस्त हो गई। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ ही शासकीय क्षति के साथ आम जनमानस में शासन की छवि धूमिल हुई है। गंभीर अनियमितता के लिए उत्तरदायी अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल व सहायक अभियंता अनुज देशवाल को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
844 करोड़ की बजट वाले रामपथ का काम काम 24 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था। पूरे काम को तीन चरण में बांटा गया था। पहले फेज में अयोध्या धाम (नया घाट से राम मंदिर तक) 4.5 किमी, दूसरे फेज में अयोध्या धाम से सर्किट हाउस तक (3 किमी) और आखिरी फेज में सर्किट हाउस से सहादतगंज बाईपास( 5.4 किमी) का काम होना था।
दो फेज का काम तो निर्धारित समय से पूरा हुआ, लेकिन इसके बाद 11 नवंबर 2023 को अयोध्या के भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए राम पथ के निर्माण को तय समय सीमा से पहले पूरा करने का आदेश आ गया। सर्किट हाउस से सहादतगंज का काम जल्दबाजी में पूरा किया गया। कार्यदायी संस्था ने विभाग को 30 दिसंबर 2023 यानी निर्धारित टाइमलाइन से 120 दिन पहले सड़क का काम पूरा कर विभाग को हैंडओवर कर दिया था। उसी समय निर्माण में लापरवाही की बातें सामने आने लगी थीं।