नई दिल्ली. IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और इस कड़ी में उसे अपने दोनों अंतिम लीग मैचों में जीत दर्ज करने के साथ-साथ अपने नेट रन रेट (NRR) को बेहतर बनाना है.
लेकिन टीम की अहम जरूरत के वक्त उसके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम के साथ नहीं होंगे. बता दें न तो राहुल अनफिट हैं और न ही उन्हें इस मैच से ज्यादा कोई बहुत जरूरी काम था लेकिन लखनऊ की पिछली हार के बाद जिस तरह टीम के मालिक संजीव गोयनका उनसे नाराज दिखाई दिए. इसके बाद राहुल ने टीम के साथ अपने अगले मैच के लिए ट्रेवल नहीं किया है.
बता दें लखनऊ ने बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ धीमी गति से बैटिंग की थी, जिसके बाद मेजबान सनराइजर्स ने उसे 10 विकेट से रौंदकर प्लेऑफ की दौड़ में अपना दावा मजबूत किया था. टीम के खेल से मालिक संजीव गोयनका काफी नाराज थे और उन्होंने मैच खत्म होते ही राहुल से अपनी नाराजगी दिखाई और वह इस दौरान काफी गुस्से में भी दिख रहे थे.
तब गोयनका ने मैदान पर ही राहुल की क्लास लगा दी थी, जिसकी समस्त क्रिकेट बिरादरी ने निंदा की थी और सोशल मीडिया पर फैन्स ने भी गोयनका के इस रवैये की जमकर आलोचना की. पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि गोयनका टीम के खेल से नाराज होने का पूरा हक है लेकिन उन्हें राहुल से जो भी बात करनी थी वह बंद कमरे में या कैमरों से दूर होकर करनी चाहिए थी.
IPL में लखनऊ की टीम यह तीसरा सीजन खेल रही है और राहुल के नेतृत्व में वह पिछली दो बार लगातार प्लेऑफ में पहुंची थी, जबकि इस बार भी प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती के साथ खड़ी है. लेकिन एक मैच में थोड़ा खराब खेलने से ही उसके मालिक का कप्तान पर बिफर जाना कई सवाल खड़े करता है. राहुल ने इस सीजन अब तक 38.33 फीसदी की औसत से और उन्होंने 136.09 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 460 रन बनाए हैं. इनमें तीन फिफ्टीज भी शामिल हैं.
कप्तान और टीम मालिक के बीच इस विवाद के बाद राहुल टीम से अलग हो गए हैं. हालांकि अभी तक टीम की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है और यह भी संभव है कि राहुल मंगलवार दोपहर तक दिल्ली पहुंचकर टीम से जुड़ सकते हैं, जबकि ऐसे भी कयास हैं कि वह अब आईपीएल में इस टीम के साथ यहीं पर अपना सफर खत्म भी कर सकते हैं.