नई दिल्ली, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) को निधन हो गया है. वो 72 साल के थे.उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!”
सुशील कुमार मोदी ने इस साल अप्रैल में खुलासा किया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और अपने खराब स्वास्थ्य के कारण वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व राज्यसभा सांसद का पार्थिव शरीर कल मंगलवार (14 मई) को पटना के राजेंद्र नगर इलाके में उनके आवास पर लाया जाएगा और दिन में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर किया था कैंसर की बीमारी का खुलासा
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा था, ”मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं. मुझे लगता है कि अब इसे सार्वजनिक करने का समय आ गया है. मैं लोकसभा चुनाव के दौरान अपना काम नहीं कर पाऊंगा. मैंने इसे पीएम के साथ शेयर किया है. देश, बिहार और मेरी पार्टी के प्रति मेरा आभार.”
पीएम मोदी के अलावा इन नेताओं जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारे प्रिय मित्र, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि.”