नई दिल्ली, दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों को बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूलों को ये धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। इस धमकी के चंद घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की पहचान कर ली है।
दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि ये बम से उड़ाने की धमकी किसी गैंग या गिरोह ने नहीं बल्कि दिल्ली के टॉप स्कूलों में शामिल ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ (DPS) के ही एक छात्र की करतूत हैं।
पुलिस ने बताया कि डीपीएम स्कूल को मेल करके बम से उड़ाने की धमकी देने वाला इसी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र है जिसकी उम्र 16 साल है।
छात्र ने क्यों भेजा धमकी भरा मेल
दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि डीपीएस के छात्र द्वारा भेजा गया ये एक फर्जी ईमेल था इस छात्र ने सिर्फ मनोरंजन के लिए शरारत करने की प्लानिंग की थी।
छात्र को यहां से मिली प्रेरणा
सूत्रों के अनुसार एक छात्र ने कबूल किया कि उसे यह विचार दिल्ली के सादिक नगर में ‘द इंडियन स्कूल’ में हुई इसी तरह की घटना के बाद आया था।
बता दें बम की धमकी भरे मेल मिलने के बाद दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में हडकंप मच गया था। इसके अलावा अभिभावक भयभीत होकर अपने बच्चों को स्कूले लेने पहुंच गए।
वहीं इस धमकी के बाद तुरंत बाद दिल्ली-नोएडा के दर्जनों स्कूलों को बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और उन्होंने बम की जांच शुरू कर दी गई थी, गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार तक ने इसको लेकर बयान जारी कर अभिभावकों को परेशान नहीं होने की सलाह दी थी।
धमकी भरे मेल में लिखी थी ये बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीपीएस समेत दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों को जो मेल मिला उसमें लिखा गया था ‘हमारे दिल में जिहाद की आग , इंशाअल्लाह, हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे।। काफिरों इंशाअल्लाह, तुम हवा में उड़ जाओगे, तुम्हें गुनाहों का हिसाब होगा और तुम्हारे पास बुरे कामों का कोई जवाब नहीं होगा।’