कोलकाता, कोलकाता के विकास कुमार गुप्ता: पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यमों से समाज में जागरूकता फैलाने के बावजूद जरा सी लापरवाही के कारण एक व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार बन गया.
शातिर जालसाजों के झांसे में फंसकर उसने 36 लाख रुपये गंवा दिये. इस घटना के बाद पीड़ित की तरफ से लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर हरियाणा से गिरोह के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम जाहिद अहमद (37 वर्ष) बताया गया है. आरोपी हरियाणा के मेवात जिले के अंतर्गत फिरोजपुर थानाक्षेत्र में स्थित झिरका गांव का निवासी बताया गया है. उसे स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि गत वर्ष 20 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया था. उसने अनजाने में बिना कुछ सोचे फोन रिसीव किया. पीड़ित ने बताया कि फोन रिसीव करते ही वह हैरान रह गया. एक युवती अश्लील स्थिति में स्क्रीन पर थी. जबतक वह कुछ समझ पाता और फोन कट करता, तबतक फोन करनेवाले शातिर आरोपी ने उसके चेहरे की रिकॉर्डिंग कर ली. तुरंत उसने फोन काट दिया और कुछ समय तक मोबाइल बंद कर रख दिया.
पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही उसने फोन दोबारा शुरू किया, तुरंत उसके मोबाइल पर उसका चेहरा लगा हुआ कुछ अश्लील तस्वीर एवं वीडियो उसे भेजा गया. इसके बाद उसे इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में अपलोड करने के साथ उसके परिचितों को वह वीडियो और तस्वीर भेज दी जायेगी. इससे समाज में उसकी छवि बदनाम हो जायेगी. इसके अलावा उसके फोन में कभी मुंबई पुलिस के नाम से तो कभी सीबीआई के नाम पर अनजान लोगों का फोन आने लगा. फोन पर उसे कहा गया कि एक युवती के साथ अश्लील वीडियो कॉल करने के आरोप में उसके खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज करायी है. कभी भी उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. अगर गिरफ्तारी से बचना है तो उसे इसके लिए मोटी रकम देनी होगी. अन्यथा, उसे गिरफ्तार करने के साथ
पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह इस कदर डर गया था कि क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसके कारण फोन करनेवालों ने जैसा कहा, उसने वैसा ही कर दिया. दिये गये बैंक अकाउंट नंबर पर किस्तों में कुल 36 लाख रुपये दे दिया. जिसके बाद उससे और भी रुपये मांगा जाने लगा, तब जाकर हतास होकर उसने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर हरियाणा से प्रमुख आरोपी जाहिद अहमद को काफी कोशिश के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. उसके कब्जे से कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों के अलावा सीबीआइ एवं इडी अधिकारियों के नाम पर फर्जी कागजात बरामद किया गया है. उसके साथ इस गिरोह में और कौन शामिल है, पुलिस इसका पता लगा रही है.