नई दिल्ली, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) अपने पुराने रूप में नजर आए और उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, …मैं बताना चाहता हूं यह आम आदमी पार्टी है, यह आंदोलन की कोख से जन्मी है, यह किसी से डरने वाली नहीं है.
हमनें क्या गुनाह किया बीजेपी हमें बताए- संजय सिंह
उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया गया लेकिन क्यों? उनका गुनाह क्या है? क्या दिल्ली की 2 करोड़ जनता को अच्छी शिक्षा देना गुनाह है? वे बुजुर्गों को तीर्थ भेजना चाहते हैं, जनता को मुफ्त पानी देना चाहते हैं. BJP कान खोलकर सुन लें कि आप का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक नेता, एक-एक मंत्री और विधायक अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है, दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ खड़ा है.
संजय सिंह ने कहा क्या कह रहे हैं भाजपाई? भाजपाई कह रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं देते? ये केजरीवाल का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, ये कह रहे हैं कि केजरीवाल 2 करोड़ जनता का मुफ्त पानी क्यों नहीं बंद करते, मुफ्त बिजली क्यों नहीं बंद करते, मोहल्ला क्लिनिक क्यों नहीं बंद करते?
AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा भाजपाइयों से हमारा कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. आप लाठी चलाओगे न? आपके पास जितनी मजबूत लाठी है उससे ज्यादा मजबूत हमारे कंधे हैं, उससे मजबूत आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का जज़्बा है.
6 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “…भाजपा के लिए मेरा एक नारा है- ‘जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उतना बड़ा पदाधिकारी’…”