सागर, मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है की इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 42 यात्री घायल हैं।
सभी को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसा खुरई के खिमलासा रोड पर मेनसी तिराहा पर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बीना से सागर जा रही थी। इस बस में 32 सीट हैं जबकि 70 से ज्यादा यात्री इस बस में सवार थे। खुरई से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक में बस जा घुसी।
इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। खुरई देहात थाना पुलिस और 6 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं। एंबुलेंस से घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल भेजा गया। बस में सवार अधिकांश यात्री खिमलासा और बसाहरी गांव के बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।