जोधपुर, राजस्थान में शादियों की सीजन के बीच सामूहिक सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों ने सामूहिक सुसाइड किया। इस घटना में पत्नी और उसके दो बच्चे तो पानी में डूबने से मर गए लेकिन जब पति बच गया तो वह ट्रेन के सामने आकर मर गया।
पूरा मामला जोधपुर के तिंवरी इलाके का है। पुलिस के अनुसार कंवरलाल के परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया। पत्नी पूनम और दोनों बेटे सौरभ व भरत का शव तो राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में पड़ा मिला। जबकि कंवरलाल ट्रेन के सामने आकर मर गया।
घर से तीन किलोमिटर पड़ा थी युवक की लाश
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे से करीब 3 किलोमीटर दूर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मोबाइल चेक किया तो पड़ोसियों से बातचीत में सामने आया कि कंवरलाल अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ घर से निकला था। इसके बाद पत्नी पूनम की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल तक पहुंची।
परिवार की क्या रही मौत की वजह
जहां से तीनों के शव बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक सुसाइड है लेकिन अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आखिरकार उनके मौत की वजह क्या रही। आज सभी के शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद पूरे मामले की पुलिस पड़ताल करेगी।