नई दिल्ली, मशहूर मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। अब उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,पूनम पांडे जिंदा है और इस बात की पुष्टि खुद मॉडल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है।
पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह जिंदा हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब सवाल यह है कि पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर क्यों फैलाई गई। एक्ट्रेस ने खुद इसका कारण बताया है।
सर्वाइकल कैंसर
बता दें कि पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 फरवरी को उनकी कथित मौत की खबर शेयर की गई, जिसके बाद हर तरफ जैसे तूफान सा मच गया। इस पोस्ट में बताया गया कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गया और इस वक्त उनके अपने सदमे में हैं। फैंस सहित सब हैरान थे कि पूनम को अचानक सर्वाइकल कैंसर कैसे निगल गया। उनकी मौत पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा था। सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज ने भी उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया।
Actress Poonam Pandey is alive, issues video on Instagram claiming ‘awareness’ for Cervical Cancer pic.twitter.com/ImopsEx0H1
— ANI (@ANI) February 3, 2024
एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
पूनम पांडे ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने जा रही हूं। मैं जीवित हूं। मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुई थीं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है।’
कर रहीं जागरूक
आगे उन्होंने लिखा कि मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया जाए। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को ख़त्म करने और लाने का प्रयास करें।