मैनपुरी, उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी में ट्रक ड्राइवर्स का चक्का जाम मंगलवार को तब हिंसक हो गया जह एक समूह ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थरबाजी की. चक्का जाम करते हुए ड्राइवर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम किया. ड्राइवर्स ने दर्जनों ट्रकों को रोक कर प्रदर्शन किया.
मामला मैनपुरी के करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है. एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुछ ट्रक ड्राइवरों ने पत्थर फेंके जिससे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक लीं और मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर मामले को कंट्रोल किया.
थाना करहल क्षेत्रांतर्गत करहल सैफई बाईपास पर हुई पथराव की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/JU2YGF4WlM
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) January 2, 2024
इस पूरे घटनाक्रम पर करहल के एसडीएम गोपाल शर्मा ने कहा कि ट्रक ड्राइवर की तरफ से एक्सप्रेसवे को जाम करने की कोशिश की जा रही थी. ये लोग एक्सप्रेसवे पर पत्थक फेंक रहे थे. जिसके बाद थोड़ा जाम लग गया था. अब मामला कंट्रोल में है. कोई घायल नहीं हुआ है न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था. फायरिंग की खबर बेबुनियाद है. यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ. शांति व्यवस्था कायम है. जाम खुल गया है. जिन्होंने पत्थरबाजी की है उनकी फोटो-वीडियो हमारे पास है, उनपर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, नये कानून में हिट एंड रन के मामलों में सख्त सजा के प्रावधानों पर देश भर में ट्रक और बस चालकों ने हड़ताल की हुई है. यूपी के भी कई जिलों में हड़ताल देखने को मिल रही है. कानून में किए प्रावधान के अनुसार, अगर कोई लापरवाही से गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनता है. इसके बाद पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचना दिए बिना भाग जाता है तो ऐसे वाहन चालक को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.