नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ आज सीधा संवाद करेंगे। आज दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस यात्रा के लाभार्थियों के साथ बात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे।
आज होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से विकसिल भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी जुड़ेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।
गौर करने वाली बात है कि 15 नवंबर 2023 को इस यात्रा की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से ही पीएम मोदी लगातार इसके लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते आए हैं। इससे पहले पीएम 30 नवंबर, 9 दिसंबर, 16 दिसंबर को इस यात्रा के लाभार्थियों से बात कर चुके हैं।
आज राजस्थान कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है। 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया था।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आज कैबिनेट विस्तार हो सकता है। साथ ही विभागों का बंटवारा भी हो सकता है। पहले चरण में 15 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, जिसके लिए तकरीबन 8 विधायकों का नाम फाइनल हो चुका है।
आज कर्नाटक में नवनिर्वाचित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, डीवी सदानंद गौड़ा, बासवाराज बोम्मई और कई अन्य नेता शामिल हो सकते हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को किस तरह से घेरना है इसको लेकर आज होने वाली बैठक में रणनीति तैयार की जा सकती है।
पार्टी की सूत्र ने बताया कि ऐसा लगता है कि बीवाई विजयेंद्र यह दर्शाना चाहते हैं कि पार्टी यूनिट पर उनका पूरा नियंत्रण है। यही वजह है कि वह जिला ईकाईयों के पुनर्गठन की प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं।