नोएडा, तकनीकी खामी से बैंक से एक व्यक्ति के खाते में 26 लाख 15 हजार 905 रुपये ट्रांसफर हो गए। आरोपित ने चालाकी दिखाते हुए तत्काल बैंक के खाते से चेक और ऑनलाइन के जरिये धनराशि निकाल ली।
बैंक अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साइबर अपराध थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक प्राइवेट बैंक के अधिकारी पंकज बांगर ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि एक मुकदमे में वादी नीरज कुमार के साथ साइबर ठगी हुई थी। जिसमें उनके 58 हजार रुपये चले गए थे।
जिसमें तत्काल शिकायत हो जाने के कारण बैंक की तरफ से 58 हजार रुपये को फ्रीज कर दिया गया। जिसमें न्यायालय के आदेश के बाद उनके ठगी में गए रुपये को बैंक की तरफ से खाते में वापस किया गया।
अधिकारी के मुताबिक इस दौरान तकनीकी खामी की वजह से बैंक से 58 हजार की जगह वादी नीरज कुमार के खाते में कुल 26 लाख 15 हजार 905 रुपये चले गए। जिसको नीरज कुमार ने तत्काल 13 लाख 50 हजार रुपये चेक के जरिये तथा शेष धनराशि आनलाइन बैंक के खाते दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए।
बैंक की विजिलेंस टीम ने जांच की तो पूरी घटना की जानकारी हुई। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बैंक की तरफ से नीरज कुमार को रुपये वापस करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने बेईमानी पूर्वक बैंक के रुपये को हड़प लिए। पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।