नई दिल्ली, आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है जिसमें नाम, पता, जन्म तिथि आदि को आप अगले 7 दिनों में फ्री में अपडेट कर सकते हैं। बीते कुछ महीनों से आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की सुविधा मिल रही है, जिसका लाभ अब आप कुछ ही दिनों तक उठा सकते हैं।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा देश के नागरिकों को मुफ्त में आधार अपडेट करने की सुविधा दी जा रही है। ऑनलाइन तरीके को अपनाकर आप भी आधार कार्ड में जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कब तक आधार में जानकारी को अपडेट करने की सुविधा है और किस तरीके को अपनाकर मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं?
myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में होगा आधार अपडेट
डिजिटल इंडिया परियोजना के हिस्से में शुरू किए गए myAadhaar पोर्टल पर आप मुफ्त में आधार कार्ड में नाम, पता और जन्म तिथि को अपडेट कर सकते हैं। इसे लेकर बहुत बार UIDAI की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर यानी एक्स अकाउंट पर ट्वीट के जरिए जानकारी भी दी गई है।
जानिए फ्री में कैसे बदलें आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि?
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर लॉगिन करें।
- इसके बाद Document Update ऑप्शन पर जाएं।
- डिटेल्स को देखने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
- अब हाइपर-लिंक पर क्लिक करने के बाद ड्रॉपडाउन लिस्ट पर जाएं।
- यहां पर “Proof of Identity and Proof of Address Document” का एक ऑप्शन होगा, उसे चुनें।
इसके बाद आप आगे की प्रक्रिया में अन्य ऑप्शन को चुन सकते हैं जिनके जरिए जिस जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं, उससे संबंधित दस्तावेजों को जमा कर दें। आइए आपको वीडियो के माध्यम से बताते हैं कि कैसे आप आधार में जानकारी को फ्री में अपडेट कर सकते हैं।
आप 14 दिसंबर 2023 तक आधार कार्ड में फ्री में नाम, पता और जन्म तिथि को अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है।