नई दिल्ली, हमास से इजराइल की जंग जारी है। तो वहीं इन सब के बीच लगभग एक हजार नाव कल तुर्की से गाजा की तरफ रवाना होंगी । इन नावों पर 40 मुल्कों के लगभग 4500 लोग सवार हैं, जो इजरायली नाकाबंदी तोड़ने और इजरायल के समुद्री व्यापार को बाधित करने का प्रयास करेंगे।
जानकारी के अनसुार, एक दशक पहले भी इसी तरह की एक कोशिश हुई थी, जिसे इजरायल ने असफल कर दिया था। नया प्रयास उसी का पुनरावृति है। इस अभियान का नाम फ्रीडम फ्लोटिला रखा गया है।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इसके आयोजकों में से एक, वोल्कन ओकू ने स्पष्ट किया कि लगभग एक हजार नौकाओं में 40 मुल्कों के 4,500 लोग होंगे, जिनमें ‘इजरायल विरोधी यहूदी’ भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक हजार नौकाओं में 313 नावें रूसी कार्यकर्ताओं से भरी होंगी और 104 स्पेनिश लोगों से भरी होंगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ 12 तुर्की इस अभियान में शामिल होंगे।
हालाँकि, आयोजक ने बाद के एक ट्वीट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तुर्की के नौकाओं की तादाद़ और ज्यादा होगी और वह कम से कम एक हजार तक हो सकती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये पहल तुर्की सरकार से संबंधित नहीं है।
आयोजकों ने बताया कि इस मिशन का मेन मकसद इजरायली तट से अशदोद बंदरगाह की तरफ जाने वाले समुद्री व्यापार के अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग में व्यवधान पैदा करना होगा, ताकि इजरायल को माल की आपूर्ति एक हफ्ते या यहां तक कि दस दिनों तक बाधित हो सके।