लखनऊ, सहारा समूह (Sahara Group) के संस्थापक सुब्रत राय (Subrata Roy) की गुरुवार को अंतिम यात्रा सहारा शहर (Sahara City) से निकली तो बड़ी संख्या में राजनेता, फिल्मी हस्तियां और आम लोग मौजूद रहे।
उनके पार्थिव शहर को भैंसाकुंड लाया गया जहां उनके पोते हिमांक (Himank Roy) ने मुखाग्नि दी।
अंतिम यात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राज बब्बर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी सहित फिल्म जगत की हस्तियां भी मौजूद रहे। इसके पहले सहारा शहर (Sahara City) में अंतिम दर्शन के वीआईपी व सहारा कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहा।
बड़ी संख्या में सहारा शहर पहुंचे सहारा परिवार के कर्मचारी व अधिकारियों की आंखें रॉय के पार्थिव शरीर को देखते ही नम हो गईं। ये लोग उनसे जुड़ी यादें एक-दूसरे से साझा करते नजर आए।