लखनऊ, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद कंपनी के निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि उनके फंसे हुए पैसों का क्या होगा। आपको बता दें कि सहारा प्रमुख की मौत के बाद भी सहारा सोसायटी के निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा।
अगर आपने भी सहारा की चार सोसायटियों में पैसा लगाया है तो आप सरकार द्वारा शुरू किए गए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने रिफंड का दावा कर सकते हैं।
ये लोग रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं-
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में केंद्र सरकार ने सहारा सोसायटी के जमाकर्ताओं के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था. ये समितियां हैं सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता, सहारन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद।
सहारा रिफंड पोर्टल में रिफंड के लिए ऐसे करें आवेदन-
अगर आप भी ऊपर बताई गई चारों सोसायटियों में से किसी में निवेशक हैं तो आपको केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा।
यहां आपको पोर्टल पर पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसमें 12 अंकों का सदस्यता नंबर, आधार के आखिरी चार नंबर आदि दर्ज करना जरूरी है.
फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना भी जरूरी है.
रिफंड के लिए दावा करते समय ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए.
मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा.
इसे दर्ज करने के बाद आपको एक फोटो अपलोड करना होगा।
इसके साथ ही पैन की कॉपी भी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
मुझे पैसे कब मिलेंगे?
उल्लेखनीय है कि निवेशकों द्वारा अपलोड की गई जानकारी का उचित सत्यापन किया जाएगा। इस काम में 30 दिन लग सकते हैं. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीआरसीएस अगले 15 दिनों के भीतर आधार से जुड़े बैंक खाते में रिफंड भेजने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। ऐसे में रिफंड क्लेम करने के बाद पैसा मिलने में कुल 45 दिन का समय लगता है।
क्लेम के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
12 अंकों की सदस्यता संख्या
आधार नंबर
पैन नंबर
मोबाइल नंबर आधार से लिंक
तस्वीर