लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस (PAC) में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या की कड़ी उनकी निजी जिंदगी से जुड़ रही है. हत्या की जांच कर रही लखनऊ पुलिस और यूपी एसटीएफ की शक की सुई उनके परिवार और उनकी निजी जिंदगी के बीच अटक गई है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड की जांच में उठे सवालों का सिरा उनके करीबियों से जुड़ रहा है. बीते सोमवार को पूछताछ के दौरान उनकी पत्नी ने भी कई राज उगले. पत्नी ने बताया था कि सतीश सिंह रंगीन मिजाज के थे. कई लड़कियों से उनके संबंध थे. वह लड़कियों को घर पर भी लाते थे. विरोध करने पर मारपीट कर चुप करा देते थे.
दरअसल, सतीश कुमार सिंह की पत्नी के बयानों के आधार पर पुलिस ने जो FIR दर्ज की है, उसमें सतीश सिंह की निजी जिंदगी का काला सच सामने ला दिया है. हालांकि इस सच के साथ रिश्तों की उलझती कहानी भी सामने आई है. पत्नी के बयान और अब तक हुई जांच इस नतीजे तक पहुंची है कि हत्या की रात सतीश की मुखबिरी किसी करीबी ने ही कि थी.
ऐसा इसलिए भी कि दीवाली की रात सतीश बाहर गए हैं और देर रात करीब 2:20 बजे लौटेंगे. यह जानकारी परिवार और उनके करीबियों को हो रही होगी. अगर हत्यारे सतीश को फॉलो कर रहे होते तो वारदात को घर के ठीक बाहर अंजाम देने की जरूरत नहीं थी. सवाल यह भी है कि दिवाली वाली रात जब सतीश सिंह की कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नहीं दिया?
इतना ही नहीं सतीश को घर के सामने गोली मारी गई थी. ऐसे में किसी का भी पीछे से आना और फिर गोली मारकर भाग जाना और कार में बैठी पत्नी और बेटी को भनक तक नहीं लगी. हैरानी तो इस बात की भी की पुलिस को आसपास के सीसीटीवी में भी कोई संदिग्ध नहीं दिखाई दे रहा है. जाहिर है यह सभी सवाल इस वारदात में किसी अपने की होने की गवाही दे रहे हैं.
इंस्पेक्टर की पत्नी भावना के मुताबिक, दिवाली वाली रात वो लोग बाहर गए थे. रात दो बजे के करीब घर लौटे. जिस वक्त वारदात हुई, उस समय भावना और बेटी कार में बैठे थे. सबसे पहले सतीश घर का दरवाजा खोलने के लिए कार से उतरे. तभी गोली चलने की आवाज आई. भावना ने बाहर देखा तो सतीश को गोली मार दी गई थी. वह आनन-फानन कार से उतरकर सतीश के पास गईं. सतीश खून से लथपथ होकर गिर गए थे. चंद सेकंड में उनकी आंखें बंद हो गईं. फिर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसके अलावा भावना ने पति सतीश सिंह के दूसरी लड़कियों से संबंधों को लेकर भी शक जताया है. भावना ने कहा है कि उसकी बेटी ने भी पिता को लड़की के साथ देखा था, लेकिन तब सतीश ने लड़की को घर से भगा दिया था. भावना ने उस लड़की के प्रॉस्टिट्यूशन में शामिल होने का दावा भी किया है.भावना के इस बयान ने मामले में एक नया एंगल खड़ा कर दिया है. प्रॉस्टिट्यूट को घर लाने के इस खुलासे के बाद पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है. हत्या के कारणों में कहीं ये भी तो एक वजह नहीं है. इसको भी देखा जा रहा है. इस बीच यूपी एसटीएफ को भी इंस्पेक्टर हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया गया है.