नई दिल्ली, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम को पीटकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बाद अगले दौर में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया तीसरी टीम है.
इब्राहिम जादरान के शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया था. ग्लेन मैक्सवेल की करिश्माई डबल सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने हारी बाजी पलटते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की..
मंगलवार 7 नवंबर को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगान टीम के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड ओपनर इब्राहिम जादरान ने बनाया और स्कोर 291 रन तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया पर अफगान बॉलर ने जोरदार हमला किया और महज 91 रन पर 7 विकेट गिरा दिए. यहां से ऑस्ट्रेलिया की हार नजर आ रही थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर नाबाद डबल सेंचुरी जमाते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. भारत ने लगातार 7 मैच जीतने के बाद सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था. इसके बाद पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत से साउथ अफ्रीका की जगह पक्की हुई. अब अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अगले दौर में जगह बनाई. सेमीफाइनल की 3 टीम पक्की हो चुकी है और 1 जगह के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है.