लखनऊ, दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकल गए हैं। भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी समेत अन्य जिलों में महसूस किए गए हैं।
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दोपहर बाद 4.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत समेत अन्य कई जिलों में भी महसूस किए गए। नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भूकंप को लेकर अलर्ट जारी करता रहा है. इसके मुताबिक, झटके लगने पर घबराएं नहीं, शांत रहें और टेबल के नीचे जाएं. एक हाथ से सिर को ढकें और झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़े रहें