धर्मशाला, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 5 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 388 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना सकी.
रोमांचक मुकाबले में किवी टीम पर कंगारू गेंदबाज भारी पड़ गए.ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतक लगाया. वहीं एडम जाम्पा ने 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए रवींद्र नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए. रवींद्र का यह शतक उनके लिए बेहद खास रहा. रवींद्र के साथ-साथ डेरिल मिचेल ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया. मिचेल ने 51 गेंदों में 54 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया. डेवोन कॉनवे 28 रन और विल यंग 32 रन बनाकर आउट हुए. जेम्स नीशम ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए. इस तरह किवी टीम 50 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 383 रन ही बना सकी.
धर्मशाला में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड ने शतक लगाया. वहीं डेविड वॉर्नर ने 81 रनों की शानदार पारी खेली. ये दोनों ओपनिंग करने उतरे थे और टीम को मजबूत शुरुआत देकर पवेलियन लौटे. हेड ने 67 गेंदों में 109 रन बनाए. वॉर्नर ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए. मिचेल मार्श 36 रन बनाकर आउट हुए. जो इंग्लिस ने 38 रनों की अहम पारी खेली. कप्तान पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. बोल्ट ने 10 ओवरों में 77 रन देकर 3 विकेट लिए. सेंटनर ने 10 ओवरों में 80 रन देकर विकेट लिए. नीशम और मैट हैनरी ने एक-एक विकेट लिया.