नई दिल्ली, मौसम बदलने के साथ ही देश में डेंगू (Dengue)के कहर ने दस्तक दे दी है. यूं तो हर साल इस मौसम में डेंगू के मच्छर से काटने वाली इस बीमारी से लोग संक्रमुत होते हैं लेकिन इस बार डॉक्टरों ने इसे लेकर चेतावनी दी है.
डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य तौर पर स्वस्थ लोग डेंगू की बीमारी इलाज के बाद ठीक हो जाती है लेकिन कोरोना संक्रमण (covid)की वजह से ये बीमारी कई लोगों के लिए खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकती है. चलिए जानते हैं कि इस बार डेंगू ज्यादा खतरनाक क्यों हो रहा है और इसकी वजह क्या है.
डॉक्टरों ने चेताया है कि इस बार डेंगू के खतरनाक स्ट्रेन डेन टू के संक्रमित लोगों की संख्या में ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है. दरअसल इस बार उन लोगों को खासतौर पर सावधान रहना चाहिए जो पहले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे लोगों के डेंगू का ये स्ट्रेन काफी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इससे उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है. ऐसे में जो लोग पिछले कुछ सालों में कोविड के शिकार रहे हैं और उनको कोरोना की एंटीबॉडी दी गई हैं, उनको डेंगू से खासतौर पर खुद को बचाना चाहिए.
हाल ही में जारी हुई ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) की एक मेडिकल रिपोर्ट में इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि डेंगू के सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी से क्रॉस-रिएक्ट के कारण डेंगू संक्रमण ज्यादा खतरनाक रूप ले सकताी है.यानी जो लोग कोरोना के शिकार हुए थे वो डेंगू के इस स्ट्रेन की चपेट में आकर खतरे में आ सकते हैं. पिछले कुछ सालों में कोरोना की चपेट में आए लोगों में डेंगू का संक्रमण बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा रिस्की हो सकता है. कोरोना की एंटीबॉडी की मौजूदगी अगर शरीर में है तो डेंगू का संक्रमण खतरनाक हो सकता है. हालांकि डॉक्टरों ने ये भी कहा है कि ऐसा हर केस में नहीं हो सकता. इस पर अभी और अध्ययन किए जा रहे हैं.