बनासकांठा, गुजरात के बनासकांठा से एक अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज के गिरने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है. हादसे के वक्त ब्रिज के नीचे वाहन नहीं थे नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक ऑटो चालक भागते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन पुल के गार्डर गिरने की वजह से उसकी वहीं मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बनासकांठा जिले के पालनपुर का है. जहां पर एनएच 58 पर एक ओवरब्रिज बनाया जा रहा था. आरटीओ सर्किल पर बन रहे इस ओवरब्रिज को गुजरात का सबसे ऊंचा ओवर ब्रिज बताया जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन ब्रिज के 5 स्लैब गार्डर गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसा इतना भीषण था कि आस-पास बने घर भी इसकी धमक से हिल गए.
https://twitter.com/arjunmodhwadia/status/1716675488046076102?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1716675488046076102%7Ctwgr%5Ef597c0254dda75368ee7225c554bf82a4ed2d3fb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fforyou%3Fmode%3Dpwa
जिस-जिस ने ब्रिज के गिरने की आवाज सुनी वहां से भागने की कोशिश की. इस दौरान बाजू वाली सड़क चालू थी जहां से वाहन गुजर रहे थे. इस हादसा का सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात सरकार पर भ्रष्टाचारी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर की है उसमें ब्रिज गिरने के वक्त वाहन चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक ऑटो ड्राइवर भी खड़ा है जिसने ब्रिज गिरने के वक्त भागने की कोशिश की लेकिन, वह भाग नहीं सका और गार्डर उसके ऊपर ही गिर गया.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मामले में सख्त जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने सड़क निर्माण विभाग के तमाम अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पुख्ता जांच कर रिपोर्ट सबमिट करने के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ब्रिज टूटने की वजह से आस-पास के इलाके में धूल का गुबार उठ गया. वहीं घटना के बाद मौके पर काफी लोग पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.