नई दिल्ली, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दामों में 40 रुपये की कटौती की गई है. जहां पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर विश्व में चर्चा हो रही है, वहीं वहां की जनता महंगाई की मार झेल रही है.
ऐसे में अनवर उल हक कक्कड़ की कार्यवाहक सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की है. पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत में सबसे बड़ी कटौती की चर्चा सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है.
जनता को एक बड़ा तोहफा मिला है. पेट्रोल की कीमतों में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि डीजल की दामों में 15 रुपए की कमी की गई है। नई दरें आज यानी 16 अक्टूबर से लागू हो गई।
अब पाकिस्तान में लोगों को पेट्रोल 283.38 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल 303.18 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। बीते 30 सितंबर को सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 8 रुपये और 11 रुपये की कटौती की थी.
बता दें कि भारत में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से लोगों के मन में गुस्सा है. ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोगों का रुझान सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में ज्यादा है। देश में पेट्रोल करीब 97 से 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ये दरें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हैं।