लखनऊ, अखिलेश के कार्यकाल में बनना शुरू हुआ था जेपी सेंटर, किया माल्यार्पण-सत्ता बदलने के बाद से ही ठप पड़ा है निर्माण कार्य, एलडीए ने कर रखा ही सील लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर के समय अचानक उस वक्त राजनीतिक पारा एकदम से चढ़ गया जब एक खास घटनाक्रम में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकनायक जय प्रकाश जयंती पर होटल ताज विवांता के ठीक पीछे स्थित जेपी इंटरनेशल परिसर में भीतर दीवार फांदकर प्रवेश कर गए।
प्रशासन और पुलिस ने यहां अखिलेश यादव के आने पर रोक लगा रखी थी। बुधवार को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती थी।वैसे बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में बनवाया था जो आज भी आधा अधूरा पड़ा है।
यहां जय प्रकाश नारायण की ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। अखिलेश यादव के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी एक-एक करके यही करना शुरू कर दिया और भीतर जाकर माल्यार्पण किया।वहीं नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाये गए इस कदम पर हमलावर होते हुए योगी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कभी भी कानून व्यवस्था से मतलब नहीं रहा, ऐसे में जब अखिलेश यादव ने दीवार फांद लिया तो उन्हें भी एशियाई खेलों में भाग लेना चाहिये और देश-प्रदेश के लिये मेडल लाने चाहिये।
- वहीं बता दें कि उपरोक्त जेपी सेंटर में निर्माण कार्य काफी समय से ठप पड़ा हुआ है और शासन के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसे सील भी कर रखा है और यहां पर किसी भी प्रकार से किसी का भी प्रवेश प्रतिबंधित है। ऐसे में जिस अंदाज में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जेपी परिसर में प्रवेश किया, उससे कहीं न कहीं गोमतीनगर जैसे हाई प्रोफाइल एरिया में मजबूत कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल भी उठना लाजिमी है।